नसरुल्लागंज| रविवार को वात्सल्य किड्स प्लानेट स्कूल में उदय निशुल्क होम्योपैथी उपचार औषधि वितरण कैंप लगाया गया...
नसरुल्लागंज| रविवार को वात्सल्य किड्स प्लानेट स्कूल में उदय निशुल्क होम्योपैथी उपचार औषधि वितरण कैंप लगाया गया जिसमें डॉ. वीरेंद्र राजपूत, डॉ. सीमा दुबे, डॉ. केके पटेल, डॉ. शुभम दुबे ने 50 से अधिक असाध्य व जटिल रोगों के मरीजों देखा और निशुल्क औषधि वितरण की। यह कैंप महीने के प्रथम रविवार को वात्सल्य किड्स प्लानेट स्कूल में लगाया जाना सुनिश्चित किया गया है। जो भी जटिल बीमारी से ग्रसित हैं वह सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आकर उपचार लाभ ले सकते हैं। कैंप की शुरुआत अध्यक्ष वन विकास निगम गुरु प्रसाद शर्मा द्वारा की गई
0 Comments: