ये तालाब ही हुए लबालब जिले में जो 12 तालाब पूरे लबालब हुए हैं वे इछावर ब्लॉक के रामपुरा, विनायकपुरा, कालापीपल,...
ये तालाब ही हुए लबालब
जिले में जो 12 तालाब पूरे लबालब हुए हैं वे इछावर ब्लॉक के रामपुरा, विनायकपुरा, कालापीपल, झरखेड़ा, भाऊखेड़ी, बरखेड़ा, घेंगी, हिम्मतपुरा, कुंडीखाल, रामदासी टेंक, रूपड़ी रूपादेह और लालियाखेड़ी तालाब शामिल हैं। इसके साथ ही आष्टा का झरखेड़ा गोहा तालाब 95 फीसदी भरा है।
वे तालाब जो आधे से ज्यादा भर गए
बुदनी का तालपुरा 51 प्रतिशत, आष्टा का गवाखेड़ी 56 प्रतिशत, गुराड़िया रूपचंद 60 प्रतिशत, सीहोर का लोटिया तालाब 62 प्रतिशत, इछावर का चैनपुरा तालाब 68 प्रतिशत, बुदनी ब्लॉक का सलकनपुर तालाब 64 फीसदी ही भर सका है।
ये तालाब अब भी पड़े हैं खाली
आष्टा ब्लॉक के झांझपुरा, झिकारी टेंक, सिद्दीकगंज, फुद्रा सहित सीहोर ब्लॉक के सीलखेड़ा, शिकारपुरा, कोनाझिर, खाईखेड़ा, ग्यारसपुरा, बरखेड़ी, रसलपुरा, बरखेड़ी दोराहा, रायपुरा, इछावर ब्लॉक का नींबुखेड़ा, नसरुल्लागंज ब्लॉक का घोघरा फीडर, अपर घोघरा और आष्टा ब्लॉक का रामपुरा खुर्द तालाब अभी भी सील लेबल के नीचे हैं।
अब तक 64.2 सेमी औसत बारिश
जिले में इस साल एक जून से 10 अगस्त तक कुल 64.2 सेमी औसत बारिश रिकार्ड हो चुकी है। जो कि सीजन की आधी से ज्यादा बारिश है। जिले की सामान्य वर्षा 114.8 सेमी है। जबकि पिछले साल अल्पवर्षा के बावजूद इस अवधि में 48.4 सेमी बारिश दर्ज ही हुई थी। जो इस बार की बारिश से 16 सेमी कम थी। जिले में सबसे ज्यादा बारिश सीहोर में 94.7 सेमी, श्यामपुर में 59.5 सेमी, आष्टा 57 सेमी, जावर 46.7 सेमी, इछावर 67.9 सेमी, नसरुल्लागंज में 41.3, बुदनी में 66.7 सेमी और रेहटी में 80 सेमी बारिश हो चुकी है।
तीन दिन से रिमझिम बारिश
पिछले तीन दिनों से जिले में रिमझिम बारिश का दौर है। लेकिन ऐसे में तेज बारिश नहीं हुई है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में मात्र 0.4 सेमी औसत बारिश रिकार्ड हुई है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. सत्येंद्र सिंह तोमर का मानना है कि अभी अगले 48 घंटे तेज बारिश की उम्मीद नहीं है।
जिलेभर में छोटे-बड़े 72 जलाशय
जिलेभर में छोटे-बड़े 72 जलाशय हैं। जो 12 तालाब फुल हुए हैं वे सभी इछावर ब्लॉक के हैं। जिले में सीहोर ब्लॉक में 14, आष्टा में 20, इछावर में 27, बुदनी में 5 और नसरुल्लागंज में 6 तालाब शामिल हैं। घोघरा तालाब में मात्र 23 फीसदी पानी आ पाया है। इसी तरह दोराहा तालाब में मात्र 12 प्रतिशत पानी और रामपुरा खुर्द सूखा पड़ा है।
जिले में जो 12 तालाब पूरे लबालब हुए हैं वे इछावर ब्लॉक के रामपुरा, विनायकपुरा, कालापीपल, झरखेड़ा, भाऊखेड़ी, बरखेड़ा, घेंगी, हिम्मतपुरा, कुंडीखाल, रामदासी टेंक, रूपड़ी रूपादेह और लालियाखेड़ी तालाब शामिल हैं। इसके साथ ही आष्टा का झरखेड़ा गोहा तालाब 95 फीसदी भरा है।
वे तालाब जो आधे से ज्यादा भर गए
बुदनी का तालपुरा 51 प्रतिशत, आष्टा का गवाखेड़ी 56 प्रतिशत, गुराड़िया रूपचंद 60 प्रतिशत, सीहोर का लोटिया तालाब 62 प्रतिशत, इछावर का चैनपुरा तालाब 68 प्रतिशत, बुदनी ब्लॉक का सलकनपुर तालाब 64 फीसदी ही भर सका है।
ये तालाब अब भी पड़े हैं खाली
आष्टा ब्लॉक के झांझपुरा, झिकारी टेंक, सिद्दीकगंज, फुद्रा सहित सीहोर ब्लॉक के सीलखेड़ा, शिकारपुरा, कोनाझिर, खाईखेड़ा, ग्यारसपुरा, बरखेड़ी, रसलपुरा, बरखेड़ी दोराहा, रायपुरा, इछावर ब्लॉक का नींबुखेड़ा, नसरुल्लागंज ब्लॉक का घोघरा फीडर, अपर घोघरा और आष्टा ब्लॉक का रामपुरा खुर्द तालाब अभी भी सील लेबल के नीचे हैं।
अब तक 64.2 सेमी औसत बारिश
जिले में इस साल एक जून से 10 अगस्त तक कुल 64.2 सेमी औसत बारिश रिकार्ड हो चुकी है। जो कि सीजन की आधी से ज्यादा बारिश है। जिले की सामान्य वर्षा 114.8 सेमी है। जबकि पिछले साल अल्पवर्षा के बावजूद इस अवधि में 48.4 सेमी बारिश दर्ज ही हुई थी। जो इस बार की बारिश से 16 सेमी कम थी। जिले में सबसे ज्यादा बारिश सीहोर में 94.7 सेमी, श्यामपुर में 59.5 सेमी, आष्टा 57 सेमी, जावर 46.7 सेमी, इछावर 67.9 सेमी, नसरुल्लागंज में 41.3, बुदनी में 66.7 सेमी और रेहटी में 80 सेमी बारिश हो चुकी है।
तीन दिन से रिमझिम बारिश
पिछले तीन दिनों से जिले में रिमझिम बारिश का दौर है। लेकिन ऐसे में तेज बारिश नहीं हुई है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में मात्र 0.4 सेमी औसत बारिश रिकार्ड हुई है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. सत्येंद्र सिंह तोमर का मानना है कि अभी अगले 48 घंटे तेज बारिश की उम्मीद नहीं है।
जिलेभर में छोटे-बड़े 72 जलाशय
जिलेभर में छोटे-बड़े 72 जलाशय हैं। जो 12 तालाब फुल हुए हैं वे सभी इछावर ब्लॉक के हैं। जिले में सीहोर ब्लॉक में 14, आष्टा में 20, इछावर में 27, बुदनी में 5 और नसरुल्लागंज में 6 तालाब शामिल हैं। घोघरा तालाब में मात्र 23 फीसदी पानी आ पाया है। इसी तरह दोराहा तालाब में मात्र 12 प्रतिशत पानी और रामपुरा खुर्द सूखा पड़ा है।
0 Comments: